Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin में शुरु हुए आवेदन, फटाफट जाने जानकारी

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin: ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले ऐसे परिवार जो कि कच्चे मकान और झोपड़िया में रहते हैं अब उन्हें सरकार की ओर से पक्का आवास निर्माण करने के लिए सहायता राशि दी जाएगी। हाल ही में लोकसभा चुनाव पूर्ण हो जाने के बाद सरकार की ओर से वर्ष 2025 तक सभी ऐसे नागरिक जो कि कच्चे मकान में निवास करते हैं उन्हें पक्के आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

योजना का महत्व

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin केंद्र सरकार की ओर से इस योजना के अंतर्गत सभी ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब नागरिक जो की कच्ची अथवा बस्तियों में निवास करते हैं और स्वयं पक्का मकान बनाने में आर्थिक रूप से प्रबल नहीं है ऐसे में अब सरकार की ओर से ₹800000 से लेकर 10 लाख रुपए की राशि का लोन दिया जा रहा है जिसके लिए केवल 9% ब्याज देना होगा और संस्कार की ओर से 6.5% की सब्सिडी मिलेगी और आपको केवल 2.5% ब्याज देना होगा।

योजना के प्रमुख लाभ

  • सभी भारत के मूल निवासी इस योजना के लाभार्थी माने गए हैं।
  • योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले परिवार की मुखिया की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • जिन भी व्यक्ति ने आवेदन किया है उनके पास किसी अन्य योजना का लाभ नहीं होना चाहिए।
  • कृष्ण के अंतर्गत केवल गरीब नागरिकों को ही पक्का मकान दिया जाएगा।
  • एक परिवार से अधिक व्यक्ति को ही योजना का लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट की पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड

योजना में आवेदन कैसे करें

ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले सभी गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक कच्चे मकान में निवास करते हैं अब उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है सरकार की ओर से आप सभी को पक्का आवास निर्माण करने के लिए सुविधाजनक राशि उपलब्ध कराई जाती है बहुत ही कम ब्याज दर पर आवेदन की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं।

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब यहां से आपको होम पेज पर मेनू वाले क्षेत्र में आ जाना है।
  • इसके योजना के महत्वपूर्ण लिंक पर क्लिक करके आवेदन की प्रक्रिया कर देना है।
  • अब इसके बाद यहां पर आपको सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करना है।
  • अब अपने आधार कार्ड का सत्यापन और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करके आगे बढ़े।
  • अंत में आपको अपने आवेदन फार्म की जांच कर लेना है और इसे सबमिट कर दें।

इस प्रकार का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं और अपने पक्के मकान निर्माण के लिए केवल 2.5% वार्षिक ब्याज पर आप का सपना पूरा हो जाएगा आर्टिकल में बने रहने के लिए धन्यवाद।

50 thoughts on “Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin में शुरु हुए आवेदन, फटाफट जाने जानकारी”

  1. Ma ek cota sa gav sa ho please mari madad karo ma Aligarh sa ho mara gav ka name jalalpur ha please mari madad Karo apaki ati kirapa hogi our ma bahut gariv Paribas sa hu mara pita ji ak Majdor please
    ha

    Reply
    • Dist- Satna(M.P.)
      Gram post – Rajarwar
      Father name- Balendra Prasad Pandey
      Pichhle 5( year) Se ham wait kr rahe hai lekin avi tk ????? Kuchh nhi huaa.

      Reply
  2. My house No ready my gaon mein already Yojana lagu ho gayi hai Magar Mera house nahi banwa rahe hain please request hai ki mera Ghar banvaya jaaye aur mere ghar ke sath balon aur eton se bani hai jaane ke kaccha Makan hai please Mera Ghar banaa kar diya jaaye dhanyvad

    Reply
  3. Me ek gav se rahe ne wala hu meri arthik sthitiyan bahut kharab chal rahi h mere makan pani ki bahut samasya hai

    Reply
  4. Dist- Satna(M.P.)
    Gram post – Rajarwar
    Father name- Balendra Prasad Pandey
    Pichhle 5( year) Se ham wait kr rahe hai lekin avi tk ????? Kuchh nhi huaa.

    Reply
  5. hmare ghr ki chhat kacchi h Or chhappar bhi barish m tapakta h hmari help kro plz🙏🙏🙏 sir

    Reply
  6. ग्राम के बीएलओ से पूछा तो कहा कि अभी हमारे पास प्रधानमंत्री आवास योजना का आदेश नहीं आया है अवेदन नहीं ले सकते

    Reply
  7. Hum aur mera pura parivar bahut garib h hum log kiraye ke makan me rahte h hum logo ko kiraye pe rahte aaj 30 sal ho gaye kripya aap log to meri kuchh madat kar de please 🙏

    Reply
  8. Ham or mere bache bahar rahte hai mere pass koi mkan nahi hai ham bahut garib h meri madad karo please ap mere bacche bahut chote h ham log kiraye pe rahte h,,

    Reply
  9. हमारे पास भी कोई घर नहीं है मैं झोपड़ी में रहता हूं आज दिन तक किसी प्रधान ने मुझको आवास नहीं दिया बाद में रहते हैं वोट दो वोट ले लेते हैं फिर आवास नहीं देते

    Reply
  10. हमारे पास भी कोई घर नहीं है मैं झोपड़ी में रहता हूं आज दिन तक किसी प्रधान ने मुझको आवास नहीं दिया बाद में रहते है

    Reply
  11. Hlo sir main 10 sal se kiraya ke ghar mein hu m majduri karta hoon or koi Makan bhi nahi h khud ka please help me 🙏🙏🙏🙏

    Reply

Leave a Comment