Jio को मारो गोली! आ गया BSNL सुपर फास्ट… इन शहरों में 4G इंटरनेट शुरू BSNL 4G Network Start

By Pooja XSKhandve
Published On - August 12, 2024

BSNL 4G Network Start: जैसा कि आप सब जानते हैं वर्तमान समय में बीएसएनल काफी चर्चा का विषय बन चुका है केवल चर्चा का विषय ही नहीं भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी जियो और वोडाफोन के लिए अभी एक बड़ी चुनौती साबित हो रहा है 3 जुलाई को टेलीकॉम प्राइवेट कंपनी के द्वारा अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में काफी जबरदस्त बढ़ोतरी कर दी गई थी इसके बाद से ही अधिकतर नागरिक बीएसएनएल की ओर स्थानांतरण कर रहे हैं।

BSNL 4G Network इसका सबसे बड़ा फायदा बीएसएनल को देखने के लिए मिल रहा है। हाल ही में जारी करी गई रिपोर्ट में पाया गया है की अंतिम महीने में बीएसएनएल के पास में 15 लाख से अधिक ग्राहकों के द्वारा सिम पोर्ट करवाए गए हैं और अब आपको जानकर हैरानी होगी कि बीएसएनएल के द्वारा कई शहरों में अपनी 4G सेवाओं को प्रसारित कर दिया है।

बीएसएनल में सबसे पहले 4G सेवा की शुरुआत

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे कि बीएसएनएल 4G नेटवर्क की शुरुआत तमिलनाडु के कुछ प्रमुख शहरों से प्रारंभ होने वाली है इसके पश्चात बीएसएनल पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश इत्यादि शहरों में अपने लगभग 6000 से अधिक टावर को स्थापित करने वाला है और इसके पश्चात लगभग 2000 की श्रेणी में टावर लगाया जाएगा। जानकारी के अनुसार 12000 टावर लगाने के प्रसाद बीएसएनएल के द्वारा अपने सैनिक ट्विटर ट्वीट के माध्यम से बताया है कि वह लगभग 1.5 लाख टावर स्थापित करने वाले हैं।

सोशल मीडिया के माध्यम से बताया गया है कि लगभग 15000 टावर वर्तमान समय में स्थापित किया जा चुके हैं। अब बीएसएनएल कंपनी की अकेली नहीं है क्योंकि इस सरकार का भी सपोर्ट मिल रहा है और साथ में टाटा कंपनी भी इसके लिए कार्यरत हो चुकी है और अब संभावना है कि पूरे भारतीय मार्केट में बीएसएनएल 4G की सेवाए काफी तेजी से प्रसारित करी जाएगी।

बीएसएनल 1.12 लाख टावर लगाए जाएंगे

बीएसएनएल कंपनी के द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है कि पूरे भारतीय मार्केट में 1.12 लाख 4G टावर को स्थापित किया जाएगा इसके अलावा लगभग 15000 टावर को स्थापित करने का लक्ष्य पूरा हो चुका है और बीएसएनएल के द्वारा बताया है कि अक्टूबर के महीने में 80000 टावर के लक्ष्य को प्राप्त किया जाएगा और लगभग 20000 बचे हुए टावर को 2025 के शुरुआती समय तक पूरा किया जाएगा

बीएसएनएल कंपनी की ओर से 84000 टावर को लगाया जाएगा जो लगभग हर गांव और हर शहरी क्षेत्र में उपलब्ध कराए जाएंगे और इन सभी 4G टावर से दनदनाती इंटरनेट स्पीड प्राप्त होने वाली है वर्तमान समय में बीएसएनएल 4G टावर्स धीरे-धीरे प्रसारित किया जा रहे हैं हालांकि 4G नेटवर्क का अभी भी नेटवर्क का उतना मजबूत नहीं देखा जा सकता है लेकिन 4G उद्घाटन हो चुका है।

इन शहरों में बीएसएनएल 4G टावर दनादन नेटवर्क

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे कि बीएसएनएल का 4G नेटवर्क का वर्तमान समय में मुंबई ,दिल्ली बेंगलुरु, कोलकाता,चेन्नई ,अहमदाबाद ,हैदराबाद ,पुणे,सूरत ,कानपुर ,जयपुर ,लखनऊ ,नागपुर ,इंदौर , पटना में लगाया जा रहा है।

पूरे भारत में टावर कब तक लेंगे

प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार पता चला है कि बीएसएनएल कंपनी की ओर से अगस्त 2024 तक पूरे देश में लगभग 4G टावर की संख्या अधिक मात्रा से बढ़कर 30000 तक हो सकती है अंतिम कुछ महीनो में बीएसएनएल कंपनी के द्वारा 15000 टावर लगाने का लक्ष्य निर्धारित कर लिया गया है और अधिकतर नागरिक अपनी सिम को बीएसएनल में पोर्ट कर रहे हैं इसलिए सरकार भी इस पर काफी जोर दे रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Pooja XSKhandve

Hello! I am Pooja Khandave, a resident of Betul district of Madhya Pradesh. I have been working as a content writer for the last three years. I have a strong hold on fields like finance, automobile, and technology, and I write on these topics in a simple and effective way. My aim is to make my articles not only informative but also fun to read for the readers. Let's go together on this journey of knowledge!

5 thoughts on “Jio को मारो गोली! आ गया BSNL सुपर फास्ट… इन शहरों में 4G इंटरनेट शुरू BSNL 4G Network Start”

  1. छत्तीसगढ़ बेमेतरा के गावो में तो सिग्नल ही नही रहता है

    Reply
  2. भूसहर गांव में बीएसएनल का नेटवर्क नहीं रहता है उत्तर प्रदेश

    Reply

Leave a Comment

Jio Airtel New Plans Jio और Airtel ग्राहकों की मौज! अनलिमिटेड 5G इंटरनेट वाला सबसे सस्ता Recharge Plan आया वापस
Moto Edge One Premium Smartphone Moto Edge One Premium Smartphone: मोटोरोला का धाकड़ 400MP कैमरा के साथ 7400mAh बैटरी वाला फोन
Old Note 1 रुपया के नोट पर मिल रहे 7 लाख रुपए! अगर आपके पास भी यह नोट है, तो जानिए इसकी पूरी जानकारी
Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid अब सिर्फ ₹9000 लेकर भागो शोरूम! Yamaha का रापचिक स्कूटर मिलेगा कौड़ियों के भाव, कंटाप 77kmpl माइलेज के साथ
New Yamaha RX100 cc Bike भारतीय मार्केट में धूम मचाने फिर आई! New Yamaha RX100 cc Bike, जबरदस्त फीचर्स के साथ वही पुराना लुक
Social Security Unveils 2025 Cost-of-Living Adjustment—What Retirees Need to Know
Why the $725,000 State Quarter Why the $725,000 State Quarter Is So Highly Valued – And 3 Other Rare Coins to Watch For
This 2009 Penny Could This 2009 Penny Could Be Worth a Small Fortune: Check Your Spare Change!
Rare Bicentennial Quarter Rare Bicentennial Quarter Worth Nearly $1 Million – Plus 6 More Coins Valued Over $50 Million
U.S. Government to Issue U.S. Government to Issue Second $943 SSI Payment in November: Official Release Date Confirmed
Social Security Benefits Social Security Benefits to Rise by $48 in 2025: Why Many Retirees Are Dissatisfied with the COLA Adjustment
6 Rare "Blue" Pennies 6 Rare “Blue” Pennies That Could Be Worth a Fortune – Find Out Which Ones Are Still Circulating