BSNL 1 Year Validity Recharge Plan: जैसा कि आप सब जानते हैं बीएसएनएल कंपनी के द्वारा शुरुआती समय से ही अपने ग्राहकों के लिए विशेष ध्यान रखा जा रहा है और डिमांड के अनुसार ग्राहकों के लिए हमेशा ही किफायती रिचार्ज प्लान की सेवा प्रसारित करी गई है। यदि आप भी BSNL के ग्राहक हैं या BSNL की सेवा लेना चाहते है और सबसे सस्ते प्लान की तलाश में है तो यह लेख आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है।
बीएसएनएल कंपनी के पास वर्तमान समय में 28 दिन से लेकर 365 दिन की वैलिडिटी वाले बहुत ही सस्ते रिचार्ज प्लान मौजूद है बीएसएनएल के द्वारा अपने ग्राहकों का खास ध्यान रखते हुए ₹100 मंथली खर्च वाला नया रिचार्ज प्लान पेश किया है ये सालाना प्लान केवल 1,198 रुपये का है लेकिन इसका हर महीने का खर्च 100 रुपये है।
BSNL के 1,198 रुपये प्लान के फायदे
बीएसएनएल कंपनी की ओर से आने वाला 1198 का रिचार्ज प्लान (BSNL Rupees 1198 Prepaid Recharge Plan) द मोस्ट पॉपुलर रिचार्ज प्लान में से एक है क्योंकि यहां पर आपको 12 महीने कॉल, इंटरनेट, SMS सबकुछ फ्री दिया जा रहा है और साथ ही 365 दिन की वैलिडीटी के साथ उपलब्ध है। जो कि प्रत्येक ग्राहक को लुभा रहा है।
बीएसएनएल के इस रिचार्ज प्लान के तहत प्रतिमाह 3GB डेटा ऑफर किया जाता है और जब आपकी डाटा लिमिट पूरी तरीके से समाप्त हो जाती है तो आपकी इंटरनेट स्पीड घटकर 80 kbps पर पहुंच जाएगी। इसमें हर महीने 30 SMS मुफ्त मिलते हैं। जिसके माध्यम से आप अपने प्रिय जनों से जुड़े रह सकते हैं।
यह रिचार्ज प्लान और नागरिकों के लिए खास हो सकता है जिन्हें अपनी दूसरी सिम को एक्टिव रखना है हालांकि उनका बजट कम है तो आप इस रिचार्ज प्लान को खरीद कर एक स्मार्टफोन में दो सिम का उपयोग कर सकते हैं।
बीएसएनएल 1198 रुपये रिचार्ज प्लान
बीएसएनएल के द्वारा अपने ग्राहकों के लिए वर्तमान समय में 1198 का रिचार्ज प्लान काफी ज्यादा प्रसिद्ध रहा है जो कि ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद भी आ रहा है क्योंकि इस रिचार्ज प्लान के तहत आपको ₹100 से भी कम कीमत में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा एसएमएस पैक का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिल जाता है और साथ ही 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ बार-बार रिचार्ज करने की जरुरत भी नहीं पड़ती है।
4G network issue to solve karvaya nahi aaj tak
My sim
Jio To BSNL
Mera mobile number hai 9137667379 BSNL Mera plan ki validity 25 August Tak hai aaj mene recharge karaya to validity Aaj se suru ho gayi jab ki validity 26 August se suru honi chahiye pl help me