Aamcho Bastar Heritage Society Recruitment 2024: आमचो बस्तर हेरिटेज सोसाइटी, जिला बस्तर अंतर्गत संस्थाए- बस्तर अकादमी ऑफ़ डांस आर्ट एंड लिटरेचर ( बादल ) के 11 पदों की भर्ती के लिए सुचना जारी किया है . इसमें भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार के माध्यम से किया जाना है . इक्षुक उम्मीदवार दिनांक 08 जून से 14 जून 2024 तक अम्चो बस्तर हेरिटेज सोसाइटी, जगदलपुर, जिला बस्तर में स्वं उपस्थित होकर निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन फॉर्म प्राप्त कर आवेदन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते है .
रिक्त पदों का विवरण
भाषा संकाय सहायक ( भतरी ) ( अतिथि शिक्षक ) – 01 पद अनारक्षित
संकाय सहायक ( घुर्वी ) ( अतिथि शिक्षक ) – 01 पद अनारक्षित
भरतनाट्यम ( अतिथि शिक्षक ) – 01 पद अनारक्षित
थियेटर ( अतिथि शिक्षक ) – 01 पद अनारक्षित
योग ( अतिथि शिक्षक ) – 01 पद अनारक्षित
चित्रकला ( अतिथि शिक्षक ) – 01 पद अनारक्षित
संगीतकार तबला ( अतिथि शिक्षक ) – 01 पद अनारक्षित
संगीतकार मृदंगम ( अतिथि शिक्षक ) – 01 पद अनारक्षित
आवासीय प्रभारी ( अतिथि शिक्षक ) – 01 पद अनारक्षित
भृत्य ( अतिथि शिक्षक ) – 01 पद अनारक्षित
कुल – 11 पद
आयु – सीमा :-
01 जनवरी 2024 को 21 से 70 वर्ष होनी चाहिए .
योग्यता :-
08वी / स्नातक पास .
आवेदन कैसे करे ?
उम्मीदवार आमचो बस्तर हेरिटेज सोसाइटी, जगदलपुर, जिला बस्तर में स्वं उपस्थित होकर 08 जून से 14 जून तक शुल्क का भुगतान करके आवेदन फॉर्म को भर सकते है और उसके बाद 18 जून से 21 जून तक पदों के हिसाब से वाक इन में बुलाया जायेगा, इसकी विस्तृत विवरण के लिए निचे दिए गए विज्ञापन लिंक में जाकर देख सकते है .
Mein 12pash hun
ha apply kar sakte ho
Add kha pr h batayenge please
please read official site
Mai PG + bed hu. Mujhe lga do