CG E Rojgar Panjiyan Kaise kare: छत्तीसगढ़ में रोजगार पंजीयन नई वेबसाइट से कैसे कर सकते है, देखे आसन तरीका

CG E Rojgar Panjiyan Kaise kare: नया साईट का वेब यूआरएल https://erojgar.cg.gov.in/ है। इसमें बहुत ही आसान चरणों में आपका रोजगार पंजीयन हो जायेगा ज्यादा इसमें कोई डाटा अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है। छत्तीसगढ़ में रोजगार पंजीयन के लिए ओल्ड वेबसाइट को क्लोज कर दिया है साथ ही इस सुविधा को बेहतर करने के लिए नया वेबसाइट छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बनाया गया है। विभाग ने बताया है की अगर आपका चयन कही हो जाता है तो आपको वही दस्तावेज सत्यापन के समय सभी डाक्यूमेंट्स की मूल प्रति को वेरीफाई करवा लेना है जिससे आपका काम हो जायेगा। और आपको कही भटकने की जरुरत भी नहीं होगा। पहले से पंजीकृत अभ्यर्थी को दोबारा पंजीयन करने की जरुरत नहीं है वे लोग अपना पुराने पंजीकरण संख्या का उपयोग कर रिन्यूअल कर सकते है।

रोजगार पंजीयन के लिए क्या प्रोसेस है ?

जो भी अभ्यर्थी रोजगार पंजीयन कराना चाहते है उन्हें ये चीज का ध्यान रखना है की आधार कार्ड में नाम और आपके मार्कशीट में नाम सामान होना चाहिए। इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से रोजगार पोर्टल के साईट https://erojgar.cg.gov.in/ में जाकर लॉग इन करके रोजगार पंजीयन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

क्या – क्या दस्तावेज की जरुरत होगी ?

इसमें आपको आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, फोटो, उच्चतम योग्यता की जानकारी जैसे डॉक्यूमेंट की जरुरत होगा।

सीजी ई रोजगार पंजीयन कैसे करे देखे स्टेप बाय स्टेप तरीका

सबसे पहले वेबसाइट https://erojgar.cg.gov.in/ में जाना है। उसके बाद Register में क्लिक करना है। आपके सामने डैशबोर्ड खुल जायेगा। अब आधार कार्ड क्रमांक डालना है और आधार कार्ड के अनुसार अपना अंग्रेजी में नाम डालना है। मोबाइल नंबर डालकर ओ टी पी भेजे में क्लिक करके ओ टी पी को वेरीफाई कर लेना है।

ये सब होने के बाद आपका रोजगार पंजीकरण संख्या दिखने लगेगा। अब आपके सामने पूरा आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको निम्न डाटा दर्ज करना है जैसे – पिता का नाम, जेंडर, जन्म तिथि, जाति, विकलांगता यदि हो तो, उच्चतम योग्यता, रोजगार की स्थिति और पता आधार कार्ड के अनुसार, राज्य, जिला, शहरी / ग्रामीण की जानकारी के साथ ब्लाक, वार्ड, ग्राम, पिन कोड की विवरण और आपका जीवित ईमेल आईडी डालना है।

प्रोफाइल के लिए फोटो अपलोड करना है जो की उनका साइज़ न्यूनतम 10 केबी से अधिकतम 100 केबी तक होनी चाहिए। अब अंतिम में घोषणा में टिक करके आवेदन फॉर्म को एक बार पुनः चेक करके सबमिट कर देना है। अब सफलतापूर्वक पंजीयन होने पर आपका आवेदन क्रमांक दिया रहेगा और अब प्रिंट करके भविष्य के लिए रोजगार पंजीयन की कॉपी को रख सकते है।

क्या इसमें कोई शुल्क लगेगा

यह प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार से कोई भी शुल्क नहीं देना होगा। इसे आप घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से आसानी से भर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

2 thoughts on “CG E Rojgar Panjiyan Kaise kare: छत्तीसगढ़ में रोजगार पंजीयन नई वेबसाइट से कैसे कर सकते है, देखे आसन तरीका”

Leave a Comment


India Flag नई योजना शुरू !!