CG Forest Driver Vacancy 2024: छत्तीसगढ़ राज्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के विभिन्न कार्यालयों / वनमंडलों में भारी वाहन चालक / ट्रक चालक / ट्रेक्टर चालक के 77 पद एवं हल्का वाहन चालक के 67 पदों पर सीधी भर्ती हेतु दिनांक 20 /05/2023 से दिनांक 11/06/2024 तक आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसमे से पात्र अपात्र अभ्यर्थियों की सूची cgforest.com पर उपलब्ध है। जिसमे अभ्यर्थी अपना नाम और अन्य विवरण को देख सकते है। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन नहीं कर पाए है या अन्य कारण से आवेदन अमान्य कर दिए है उन्हें दोबारा मौका देते हुए पुनः ऑनलाइन आवेदन विभाग के अधिअक्रीक वेबसाइट https://www.forest.cg.gov.in/ पर दिनांक 12/06/2024 से 01/07/2024 रात्रि 11:59 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की जिन उम्मीदवारों ने पूर्व में आवेदन फॉर्म भरे थे और उनका नाम पात्र में है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरुरत नहीं है। पात्रता और मापदंड पूर्व की भांति रहेगा जिसका विवरण निम्न है –
Vacancy Details CG Forest Driver Job Recruitment 2024-25
हल्का वाहन चालक – 67 पद
भारी वाहन चालक / ट्रक चालक / ट्रेक्टर चालक – 77 पद
कुल पद – 144 पद
शैक्षणिक योग्यता का विवरण
किसी मान्यता प्राप्त मंडल के 08वी की परीक्षा उत्तीर्ण साथ में हलके और भर्ती वाहन चलने का अनुभव तथा लाइसेंस होना चाहिए।
आयु – सीमा
छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए आयु 01 जनवरी 2023 की स्थिति में –
न्यूनतम – 18 वर्ष
अधिकतम – 40 वर्ष
आयु में नियमानुसार छूट प्रदान किया जायेगा इसके लिए उम्मीदवार अधिसूचना का जरूर अवलोकन करे।
वेतनमान
चयनित उम्मीदवरों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 4( 5200-20200 ग्रेड वेतन 2200 ) का सैलेरी प्रतिमाह दिया जायेगा।
आवेदन कैसे करे ?
आवेदन करने के लिए नए उम्मीदवार पात्र होंगे और जो पूर्व में आवेदन कर चुके है उन्हें आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। जिनका पहले आवेदन निरस्त या अपात्र है वे भी आवेदन फॉर्म भर सकते है। आवेदन हेतु विभाग के आधिकारिक वेबसाइट https://www.forest.cg.gov.in/ पर जाकर अभ्यर्थी प्रोफाइल बनाकर और अपना पंजीयन कर आवेदन फॉर्म भर सकते है।
आवेदन हेतु कौन – कौन से दस्तावेज लगेंगे
अभ्यर्थी का आधार कार्ड, हाल ही का पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, अंकसूची 08वी का, रोजगार पंजीयन क्रमांक, जाति और निवास प्रमाण पत्र इसके साथ ही आपके सम्पूर्ण स्थाई पते का विवरण भी देना होगा तभी आपका फॉर्म सही भराएगा। आपका भारी और हलके वाहन का लाइसेंस और अनुभव भी लगेगा।
चयन प्रक्रिया कैसे होगा
इसमें आपको लिखित परीक्षा देनी होगी उसके बाद आपको कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा जिसमे आपको वाहन को विधिवत चलाकर दिखाना है। उसके बाद पैदल चलन भी आयोजित कराया जायेगा। इस सभी कार्यक्रमों का अंक को फाइनल के आधार पर मेरिट सूची तैयार किया जायेगा और अंतिम में दस्तावेज सत्यापन कराकर आपको पोस्टिंग दे दी जाएगी। इसलिए आप लिखित परीक्षा की तैयारी बढ़िया से करे और दस्तावेजों को एकत्र कर रखे।
इम्पोर्टेन्ट लिंक्स –
विभागीय विज्ञापन 10 जून 2024 का
ऑफिसियल वेबसाइट – https://www.forest.cg.gov.in/
Good
Maharashtra Wale nahi bhar sakte Kay cg forest me
mhi
10 th 12th BA fhainal MA NCC giram kapurkheda post khamarpani bichhua Chhindwara
CG.bastar villege potanar 8th class