CG Rojgar Panjiyan Renewal Kaise Kare: छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन का रिन्यूअल कैसे करे, देखे नई जानकारी

CG Rojgar Panjiyan Renewal Kaise Kare: रोजगार पंजीयन का रिन्यूअल ( नवीनीकरण ) के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://erojgar.cg.gov.in/ पर जाये और ऑनलाइन नवीनीकरण लिंक टैब में क्लिक करे, अपना पंजीयन नंबर दर्ज करे और विवरण प्राप्त करे बटन पर क्लिक करे, फिर आप अपना पंजीयन विवरण प्राप्त कर सकते है और यदि आपका पंजीकरण नवीनीकरण के लिए है तो तो स्क्रीन पर नवीनीकरण ( Renewal ) बटन दिखाई देगा जिसमे क्लिक करके अपना रोजगार पंजीयन को नवीनीकरण कर सकते है। रोजगार पंजीयन रिन्यूअल के लिए आपके पास पुराने पंजीयन संख्या होना जरुरी है।

पुराने रोजगार पंजीयन वाले कैसे रिन्यूअल करे

अब पुराने अभ्यर्थी जो पहले से ओल्ड वेबसाइट से अपना रोजगार पंजीयन कराये है वे भी नई वेबसाइट में जाकर अपने पुराने पंजीकरण संख्या को डालकर अपना विवरण प्राप्त कर रिन्यूअल कर जानकारी को नई वेबसाइट में अपडेट कर सकते है। अगर ज्यादा समझ नहीं आता है तो अपने नजदीकी चॉइस सेण्टर में जा सकते है या तो फिर रोजगार कार्यालय में जाकर भी अपना विवरण को नया साइट में अपडेट करना सकते है।

रोजगार कार्यालय पुराने पोर्टल में पंजीकृत आवेदकों की जानकारी अपडेट करने के पहले ये सुनिश्चित कर लें कि उस आवेदक का नवीनीकरण इस माह में नहीं किया जाना है। यदि आवेदक का नवीनीकरण इस माह में अथवा पिछले दो माहों में लंबित है तो उस आवेदक के लिए नवीनीकरण के विकल्प का चयन करें ।

रोजगार पंजीयन का पासवर्ड कैसे फॉरगेट करे

यदि पंजीकृत आवेदक अपना पासवर्ड भूल गया हो तो उसे वेब पोर्टल https://erojgar.cg.gov.in पर जाकर जॉब सीकर लॉग इन पर क्लिक कर Forget Password पर जाना होगा। तत्पश्चात् उसे अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर (user ID) पर OTP प्राप्त कर नया पासवर्ड बना सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

1 thought on “CG Rojgar Panjiyan Renewal Kaise Kare: छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन का रिन्यूअल कैसे करे, देखे नई जानकारी”

Leave a Comment


India Flag नई योजना शुरू !!