CMHO Korba Bharti 2024: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा छग में जिला खनिज न्यास मद से भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। जिले के स्वास्थ्य संस्थाओ में दन्त चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को दृष्टिगत रखते हुए चिकित्सा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु निम्न पदों की पूर्ति हेतु तत्कालीन व्यवस्था के तहत जिला प्रशासन के जिला खनिज न्यास निधि मद के अंतर्गत संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता जाता है।
पदों और योग्यता का विवरण
दन्त चिकित्सक – 04 पद ( बी.डी.एस. की उपाधि हो )
स्टाफ नर्स – 20 पद ( बीएससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग की उपाधि )
फीडिंग डेमोंस्ट्रेटर – 02 पद ( बीएससी होम साइंस की उपाधि )
मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट – 24 पद ( 12वी विज्ञान में साथ में 01 वर्षीय पैथोलॉजी तकनीशियन की डिप्लोमा )
ड्रेसर – 34 पद ( 12वी विज्ञान में साथ में आर्थोपेडिक कम ड्रेसर की उपाधि )
फार्मासिस्ट – 29 पद ( फार्मसी में डिप्लोमा )
रेडियोग्राफर – 01 पद ( सम्बंधित विषय में डिप्लोमा / डिग्री )
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक – 42 पद ( 12वी की परीक्षा उत्तीर्ण साथ में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता का 18/24 माह का प्रशिक्षण उत्तीर्ण होना चाहिए )
आयु-सीमा –
एक जनवरी 2024 की स्थति में 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए।
वेतन – चयनित उम्मीदवारों को नौ हजार से उनचास हजार तक वेतन दिया जायेगा।
आवेदन कैसे करे ?
आवेदन पत्र कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रजगामार रोड कोरबा, जिला कोरबा पिन 495677 में निर्धारित अंतिम तिथि 16 जुलाई 2024 शाम 05:00 बजे तक पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित कर सकते है।
चयन-प्रक्रिया
प्रमाण पत्रों के अंको / अनुभव के वर्षो के अंको से चयन किया जायेगा।
Sir I want job I am 12 pass student