District Court Janjgir-Champa Recruitment 2024: जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर-चाम्पा में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई

District Court Janjgir-Champa Recruitment 2024: जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर-चाम्पा ने अपने कार्यालय में स्टाफ की भर्ती हेतु विभिन रिक्त पदों स्टेनोग्राफर हिंदी, स्टेनोग्राफर अंग्रेजी, सहायक ग्रेड तीन, वाहन चालक, आकस्मिक निधि ( कलेक्टर दर ) पर वेतन पाने वाले कर्मचारी, कोर्ट मेनेजर स्टाफ हेतु शीघ्रलेखक, लिपिक और चपरासी जैसे वेकेंसी के लिए भर्ती निकाली है। इन पदों में आवेदन करने के लिए भारतीय नागरिक और भारत सरकार द्वारा मान्य अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र 15 मई 2024 की संध्या 05;00 बजे तक आवेदन स्वीकार किये जायेंगे।

इन्हे भी विजिट करे – कुटुम्ब कोर्ट धमतरी भर्ती

रिक्त पदों के विवरण

स्टेनोग्राफर हिंदी – 12 पद

स्टेनोग्राफर अंग्रेजी – 01 पद

सहायक ग्रेड तीन – 20 पद

वाहन चालक – 02 पद

आकस्मिक निधि ( कलेक्टर दर ) पर वेतन पाने वाले कर्मचारी -14 पद

कोर्ट मेनेजर स्टाफ हेतु शीघ्रलेखक – 01 पद

लिपिक – 01 पद

चपरासी – 01 पद

उक्त पदों का योग्यता विवरण

स्टेनोग्राफर हिंदी, स्टेनोग्राफर अंग्रेजी, सहायक ग्रेड तीन और शीघ्रलेखक, लिपिक के लिए स्नातक पास साथ में एक वर्षीय कंप्यूटर डिग्री और साथ में हिंदी / अंग्रेजी मुद्रलेखन की परीक्षा उत्तीर्ण। स्थ्यानीय भाषा का ज्ञान / छत्तीसगढ़ी भाषा का ज्ञान होना चाहिए। इन पदों पर चयन होने के पश्चात 28700/- से 91300/- और 19500/- से 62000/- का वेतन दिया जायेगा।

वाहन चालक पद के लिए आठवी की परीक्षा उत्तीर्ण साथ में परिवहन / कमर्शियल का वैध्य लाइसेंस धारित हो। छत्तीसगढ़ी भाषा का ज्ञान होना चाहिए। चयनित अभ्यर्थी को 19500/- से 62000/- का वेतन दिया जायेगा।

चपरासी ( पियून ) और आकस्मिकता वाले पदों के लिए आठवी की परीक्षा उत्तीर्ण। स्थानीय / छत्तीसगढ़ी भाषा का ज्ञान होना चाहिए। इसमें चयनित होने वाले उम्मीदवार को 14400/- से कलेक्टर दर का वेतन प्रदान किया जायेगा।

आयु की गणना

उम्मीदवार 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिया हो और 45 वर्ष से उसकी आयु न हो। भारतीय नागरिक हो और अनु जाति / जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदक को जाति प्रमाण पत्र बना हो।

आवेदन करने का तरीका ( District Court Janjgir-Champa Bharti 2024 )

आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न निर्धारित प्रारूप में ही प्रस्तुत किये जा सकेंगे।

पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र बंद लिफाफे में जिस पर आवेदित पद का नाम लिखा हो को कार्यालय, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर-चाम्पा ( छत्तीसगढ़ ) पिन कोड नंबर 495668 के पते पर व्यक्तिगत रूप से या रेजिस्टर्ड पोस्ट / स्पीड पोस्ट / कोरियर अंतिम तिथि दिनाँक 15/05/2024 की संध्या 05:00 बजे के पूर्व भेजे जा सकेंगे। इस भर्ती के सम्पूर्ण विवरण को विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://janjgir.dcourts.gov.in/notice-category/recruitments/ में जाकर अध्ययन कर सकते है।

उम्मीदवार विभागीय विज्ञापन में जाकर भी सभी जानकारी का विवरण को भली – भांति देख सकते है उसके बाद ही आवेदन फॉर्म भरे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Leave a Comment


India Flag नई योजना शुरू !!