Garib Kalyan Yojana: भारत सरकार के द्वारा आज के समय पर अनेकों प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है। प्रत्येक योजना का लाभ किसी न किसी नागरिक अथवा मुख्य समुदाय के लिए होता है। हाल ही में सरकार के द्वारा एक नवीनतम योजना की शुरुआत की गई है, जिसका नाम गरीब कल्याण योजना है।
जानकारी हेतु बता दें कि इस योजना की शुरुआत भारत सरकार के द्वारा की गई थी और इसका क्रियांवयन हमारे देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वर्ष 2016 में किया गया था। इस योजना का प्रमुख लाभ हमें महामारी कोविड-19 के समय प्राप्त हुआ था, जहां पर इस आपातकालीन स्थिति में सरकार के द्वारा निरंतर गरीब नागरिकों की सहायता की जा रही थी, और प्रत्येक लाभार्थी को निशुल्क 5 किलो गेहूं, 5 किलो चावल, और साबुत चना दिया जा रहा था।
Garib Kalyan Yojana
Garib Kalyan Yojana के तहत भारत सरकार के द्वारा प्रत्येक बीपीएल राशन कार्ड धारक नागरिक को निशुल्क 5 किलो गेहूं, चावल, और साबुत चना ऑफर किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत अंत्योदय कार्ड रखने वाले सभी नागरिकों के लिए विशेष लाभ दिए जाते हैं और साथ ही सरकार के द्वारा 80 करोड़ से अधिक नागरिकों को हर महीने निशुल्क राशन प्रणाली के तहत सम्मिलित किया जाता है।
गरीब कल्याण योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास स्वयं की जमीन नहीं होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास स्वयं का पक्का आवास नहीं होना चाहिए।
- यदि इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपके घर पर ट्रैक्टर नहीं होना चाहिए।
- ऐसे नागरिक जिनके घर पर फोर व्हीलर उपलब्ध है या कोई व्यवसाय करते हैं, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- यदि किसी वृद्ध नागरिक की आयु लगभग 60 वर्ष अधिक हो चुकी है, तो वह इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
योजना के तहत मिलने वाले लाभ
- इस योजना के अंतर्गत भारत के 80 करोड़ से अधिक नागरिकों को लाभ दिया जाता है।
- प्रत्येक लाभार्थी को 5 किलो गेहूं, 5 किलो चना, और चावल का लाभ मिलता है।
- योजना के तहत किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है।
- ऐसे नागरिक जिनके पास अंत्योदय कार्ड मौजूद है, उन्हें अधिक लाभ दिया जाता है।
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए:
- आधार कार्ड,
- मोबाइल नंबर,
- राशन कार्ड
किस प्रकार कर सकते हैं योजना में आवेदन
यदि आप इस योजना में सम्मिलित होना चाहते हैं, तो आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए किसी भी प्रकार के आवेदन करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। खाद्य सुरक्षा अधिनियम वर्ष 2013 के अनुसार अंत्योदय अन्य योजना के अंतर्गत नागरिकों को सरकारी दुकान से निशुल्क राशन प्राप्त करने का अवसर दिया जाता है। इसके लिए किसी प्रकार की आवेदन प्रक्रिया नहीं है, केवल योग्यता और पात्रता के अनुसार कार्ड धारकों को राशन की सुविधा मिलती है।