Google Android: वर्तमान समय में गूगल का एक नया फीचर उपभोक्ता को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। बताते चले कि हाल ही में गूगल की ओर से एक नया स्मार्टफोन का फीचर इनेबल किया गया है, जिसका प्रथम टेस्ट Mishaal Rahman ने Threads के आधार पर किया गया था और यह सफलतापूर्वक कार्य भी कर रहा है।
जैसा कि आप सब जानते हैं, हमारे भारत देश में आए दिन स्मार्टफोन चोरी होने की समस्या देखने के लिए मिलती है, और कई प्रकार की टेक्नोलॉजी के चलते भी हम चोरी हुए स्मार्टफोन को पकड़ने में असफल हो जाते हैं। लेकिन आज हम आप सभी के लिए एक ऐसी जबरदस्त जानकारी लेकर आ चुके हैं, जो कि आपके स्मार्टफोन को चोरी होने से बचाती है। यदि स्मार्टफोन को किसी चोर के द्वारा चोरी किया जाता है, तो वह खुद घबरा जाएगा।
Mishaal Rahman Threads
दरअसल, गूगल के द्वारा शुरू किया गया इस नए फीचर के तहत ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण थेफ्ट डिटेक्शन लॉक, ऑफलाइन डिवाइस लॉक और रिमोट लॉक जैसे फीचर्स को सम्मिलित किया गया है। इस नए थेफ्ट डिटेक्शन लॉक फीचर में प्रमुख रूप से एक मशीन जुड़ी होती है, जो कि इसका लर्निंग मॉडल इस्तेमाल करती है। इसके अतिरिक्त, यह आसानी से पहचान सकता है कि आपके हाथ से तत्काल किसी ने फोन झपट मारा है। यदि कोई पैदल भागने की कोशिश करता है, तो ऐसी स्थिति में वह फोन ऑटोमेटिक स्विच ऑफ हो जाता है।
Google ले आया अनोखा फीचर
इतना ही नहीं, न केवल फोन ऑफ होता है, बल्कि आपके स्मार्टफोन पर लगे हुए सभी सिक्योरिटी फीचर्स इनेबल हो जाते हैं। सभी एप्लीकेशन तथा कॉन्टैक्ट डीटेल्स, जीमेल आईडी एप्लीकेशंस पर विभिन्न प्रकार के लॉक डाले जाते हैं। जब तक आपके फिंगरप्रिंट से इसे अनलॉक नहीं किया जाएगा, तब तक कोई भी एप्लीकेशन का एक्सेस वह उपलब्ध नहीं कर पाएगा।
आप भी देखे ये फीचर
अगर यह नया फीचर गलती से परमानेंट ऑन हो जाता है, तो इसे ऑफ करने के लिए हमें मुख्य पासवर्ड की आवश्यकता पड़ती है। अन्यथा, यह काफी तेजी से वाइब्रेट होता रहता है और साथ ही हर कुछ मिनट में अपनी ओर से रिंगटोन प्ले करता है, जिससे कि चोर खुद ही इस समस्या से परेशान होकर स्मार्टफोन चोरी करना छोड़ सकता है। इसके अलावा, आप तत्काल अपने स्मार्टफोन को खोजने के लिए Find My Device मैनेजर एप या वेब का उपयोग कर सकते हैं।