Granthapal Bharti 2024: अतिथि ग्रंथपाल की सीधी भर्ती

Granthapal Bharti 2024: शासकीय नारायणराव मेघावाले कन्या महाविद्यालय, धमतरी ( छग ) में अतिथि ग्रंथपाल के रिक्त पदों हेतु इक्षुक एवं पात्र आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किया है। आवेदक अपने समस्त प्रमाण-पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ दिनांक 25/07/2024 को सांय 05:00 बजे तक केवल पंजीकृत डाक या स्वं उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते है।

रिक्त पद का विवरण

पद का नाम – अतिथि ग्रंथपाल

कुल पदों की संख्या – 01 पद

शैक्षणिक योग्यता:-

बी.लिब. की उपाधि धारक हो। अन्य मापदंड विज्ञापन में दिया है।

आयु सीमा

अतिथि ग्रंथालय सहायक की अधिकतम आयु 62 वर्ष तक है।

शर्ते :-

  1. आवेदन के साथ मूल निवासी प्रमाण पत्र, 10वी, 12वी, स्नातक, स्नातकोत्तर, नेट/सेट, एम.फिल/पीएचडी, अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न करे।
  2. अनंतिम मेरिट सूची का प्रकाशन 31 जुलाई 2024 को महाविद्यालय के साइट में या सुचना पटल में प्रदर्शित करा दिया जायेगा।
  3. अनंतिम सूची में दावा-आपत्ति की तिथि 03/08/2024 तक होगी।
  4. अंतिम सूची का प्रकाशन 05/08/2024 को किया जावेगा।
  5. मानदेय – अतिथि ग्रंथपाल और अतिथि ग्रंथपाल सहायक को 30 हजार से 40 हजार तक वेतन प्रदान किया जायेगा।

विभागीय विज्ञापन देखे

अधिकाररिक वेबसाइट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Leave a Comment


India Flag नई योजना शुरू !!