ITI Dantewada Vacancy 2024: आईटीआई दंतेवाडा में कोपा गेस्ट टीचर की सीधी भर्ती

ITI Dantewada Vacancy 2024: शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गीदम व कुआकोंडा में कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट ( कोपा ) विषय / व्यवसाय के लिए मेहमान प्रवक्ता की भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया है। यह भर्ती 14.03.2024 से आमंत्रित किया था लेकिन आचार संहिता के कारण आगे की प्रक्रिया नहीं किया गया. इसलिए इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया 20 जून 2024 से 05 जुलाई 2024 तक पुनः आमंत्रित किया जाता है। जो आवेदक पूर्व में आवेदन कर चूका है उन्हें दोबारा आवेदन फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है।

पद का विवरण

पदनाम – कोपा

संख्या – 02 पद

रिक्ति स्थान – गीदम और कुआकोंडा में एक-एक पद है

कोपा वेकेंसी की योग्यता

इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम दसवी पास साथ में कोपा में आईटीआई की डिप्लोमा सर्टिफिकेट भी होनी चाहिए।

आयु-सीमा और वेतनमान

अभ्यर्थी की आयु 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष हो जाना चाहिए। इसमें चयनित उम्मीदवारों के 15,000/- रूपये अधिकतम वेतन का भुगतान किया जायेगा हर माह।

आवेदन की प्रक्रिया और चयन

आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक / स्वं की उपस्थति से दिनांक 20.06.2024 से 05.07.2024 तक आवेदन फॉर्म को विभाग के पते – कार्यालय प्राचार्य, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, गीदम जिला – द.ब. दंतेवाडा छग. 494441 में जमा कर सकते है।

इसमें चयन की प्रक्रिया तकनिकी प्रमाण पत्रों के अंको के आधार पर या न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के अंको के आधार पर किया जायेगा। इसकी विस्तृत जानकारी को निचे विज्ञापन के माध्यम से देखा जा सकता है।

आवेदन फॉर्म और विभागीय विज्ञापन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

3 thoughts on “ITI Dantewada Vacancy 2024: आईटीआई दंतेवाडा में कोपा गेस्ट टीचर की सीधी भर्ती”

Leave a Comment


India Flag नई योजना शुरू !!