Kamar Residential School Keshodar Gariaband Recruitment 2024: गरियाबंद में अतिथि शिक्षक की भर्ती

Job Details Kamar Residential School Keshodar Gariaband Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति रायपुर छग. के अंतर्गत जिला गरियाबंद में संचालित कमार आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु अस्थाई रूप से मानदेय पर अध्यापन कार्य हेतु अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून 2024 तक है। आवेदन पत्र को डाक के माध्यम से प्रेषित किया जा सकता है।

विषयवार रिक्तियों की संख्या

पी.आर.टी. ( प्राथमिक स्तर ) – गणित/विज्ञान – 01, सा. विज्ञान – 01, हिंदी – 01

टी.जी.टी. ( माध्यमिक स्तर ) – विज्ञान – 01, गणित – 01, सामाजिक विज्ञान – 01, शारीरिक शिक्षा – 01

कुल पद – 07

योग्यताये

न्यूनतम 50% अंको के साथ स्नातक उत्तीर्ण साथ में बी.एड की उपाधि। रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन। जिले के मूल निवासी होना चाहिए।

आयु-सीमा –

न्यूनतम 23 से 35 वर्ष।

आवेदन करने की प्रक्रिया

निर्धारित आवेदन पत्र के प्रारूप में समस्त स्व-प्रमाणित अभिलेखों के साथ एक बंद बड़ा लिफाफा में सील बंद कर पते, कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास गरियाबंद कलेक्ट्रेट परिसर कक्ष क्रमांक 56 में रजिस्टर्ड डाक से या स्पीड पोस्ट से आवेदन फॉर्म प्रस्तुत करे।

भेजे जाने वाले लिफाफे के ऊपर स्पष्ट रूप से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के लिए अतिथि शिक्षक/अधीक्षक भर्ती हेतु आवेदन पत्र वर्ष 2023-24 लिखा जाना अनिवार्य होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून 2024 है।

आवेदन फॉर्म और विभागीय विज्ञापन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Leave a Comment


India Flag नई योजना शुरू !!