KVP: नमस्कार साथियों स्वागत है आपका हमारे आज के इस नए आर्टिकल में, बताते चले की KVP योजना के तहत निवेश की गई राशि पर इस समय सरकार 7.5 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रही है जिसे वार्षिक आधार पर कम्पाउंड किया जाता है। सभी नौकरी करने वाले अधिकतर नागरिक अपने खर्चों को कहीं ना कहीं पर बचत के तौर पर उपयोग करते हैं और कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं में अपनी ज़रूरत और सामर्थ्य के हिसाब से बचत करते भी रहते हैं।
हमारे देश में बचत के लिए सर्वश्रेष्ठ जीवन बीमा पॉलिसियां (Life Insurance Policies) खरीदना, भविष्य निधि, यानी प्रॉविडेंट फ़ंड (PF) में निवेश करना, पब्लिक प्रॉविडेंट फ़ंड, यानी PPF में निवेश करना, राष्ट्रीय बचत पत्र, यानी NSC खरीदना, बैंक में फ़िक्स्ड डिपॉज़िट, यानी FD करवाना इत्यादि प्रकार की कई सारी बचत योजनाएं मौजूद है हालांकि कुछ ऐसी भी निवेश की योजनाएं मौजूद है जिसके तहत आप थोड़ी बचत करके भी अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
KVP पर कब और कितना मिलता है ब्याज…?
किसान विकास पत्र योजना के अंतर्गत निवेश की गई राशि पर वर्तमान समय में सरकार के द्वारा 7.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है जिसके माध्यम से कंपाउंडिंग का लाभ भी जुड़ता है और जनवरी, 2024 के बाद से इस योजना में किए गए निवेश पर यही ब्याज देखने के लिए मिल रहा है योजना के अंतर्गत आपकी निवेश की हुई रकम मौजूदा ब्याज दर की बदौलत 115 माह में पूरी तरीके से डबल हो जाती है देखा जाए तो आज निवेश करते हैं तो नौ साल सात महीने बाद आपके हाथ में निवेश की गई राशि का दुगना लाभ प्राप्त होने वाला है।
किसान विकास पत्र में कितना निवेश करना संभव…?
किसान विकास पत्र योजना के अंतर्गत आप न्यूनतम ₹1000 से निवेश प्रारंभ कर सकते हैं हालांकि इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है, लेकिन ₹100 के गुणांक में किसी भी रकम को निवेश करने का अवसर मिल जाता है किसान विकास पत्र योजना के अंतर्गत आप एक से अधिक भी खाता खोल सकते हैं।
कौन खरीद सकता है किसान विकास पत्र…?
किसान विकास पत्र योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है किसान विकास पत्र योजना में संयुक्त खाता खोलने का विकल्प दिया गया है साथ ही अधिकतम तीन व्यस्त नागरिक इस योजना में सम्मिलित हो सकते हैं साथ ही किसी भी अवयस्क बालक अथवा बालिका के नाम पर माता-पिता के साथ खाता खोला जा सकता है। एवं 10 वर्ष की आयु पूर्ण हो जाने पर अवयस्क के नाम से ही KVP परिसन्नांतरित किया जाता है।
किसान विकास पत्र योजना उन नागरिकों के लिए खास विकल्प हो सकता है जो कम बचत में अधिक लाभ प्राप्त करना चाहते हैं यह योजना का संचालन स्वयं सरकार के द्वारा किया जाता है और सभी अतिरिक्त बचत योजना की ब्याज दर हर तिमाही में तय की जाती है भारतीय डाकघर के माध्यम से इन सभी योजनाओं में KVP के अतिरिक्त लोक भविष्य निधि (PPF), मासिक आय योजना (MIS), सुकन्या समृद्धि योजना (SSA) तथा राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) इत्यादि प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है।