Mutual Fund SIP: एक वर्ष में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान पर 100% से अधिक रिटर्न देने वाले साथ इक्विटी फंड्स में डिफेंस पीएसयू और इंफ्रास्ट्रक्चर समेत अलग-अलग कैटेगरी के शेयरों में निवेश करने वाले फंड सम्मिलित किए गए हैं।
Mutual Fund SIP with big returns: नमस्कार साथियों स्वागत है आपका हमारे आज के इस नए आर्टिकल में देखा जाए तो वर्तमान समय में, देश के रिटेल इन्वेस्टर्स में म्यूचुअल फंड स्कीम्स में निवेश का रुझान काफी तेजी से बढ़ोतरी करता हुआ नजर आ रहा है। जिसके माध्यम से आम निवेशकों के बीच अधिक गर्म गर्मी पाई गई है।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के द्वारा आंकड़ों का प्रबंध भी जारी कर दिया है जहां पर देखा जा सकता है कि जून तिमाही में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 94,151 करोड़ रुपये का निवेश पूरा किया गया था एवं अंतिम वर्ष की इस अवधि के अनुसार यह तुलनात्मक 5 गुना से भी ज्यादा है। संबंधित आगामी समय में अप्रैल-जून 2023 के दौरान, इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 18,358 करोड़ रुपये का निवेश पूरा किया गया था और सभी आम निवेशकों के लिए इक्विटी फंड्स में इतनी तेजी से बढ़तरी देखने के लिए मिली थी।
6 फंड्स ने SIP पर दिया 90% से ज्यादा रिटर्न
जानकारी के लिए बताते चले कि हमारे भारत देश में कम से कम सात इक्विटी फंड मौजूद है जिसके माध्यम से अंतिम एक वर्ष में सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के माध्यम से शेयर्स में निवेश करने वालों को 84% से लेकर 120% तक का ताबड़तोड़ रिटर्न देखने के लिए मिला है इन सात में से छह फंड तो ऐसे मौजूद है जिनके माध्यम से अंतिम एक वर्ष का SIP रिटर्न 90 फीसदी से भी अधिक रहा है।
एचडीएफसी डिफेंस फंड (HDFC Defence Fund)
- डायरेक्ट प्लान 1 साल का रिटर्न: 111.36%
- रेगुलर प्लान 1 साल का रिटर्न: 108.73%
- SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न (1 साल): 120.11%
- एसेट अंडर मैनेजमेंट (1 अगस्त): ₹3,717.41 करोड़
बंधन इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (Bandhan Infrastructure Fund)
- डायरेक्ट प्लान 1 साल का रिटर्न: 83.70%
- रेगुलर प्लान 1 साल का रिटर्न: 81.51%
- SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न (1 साल): 102.27%
- एसेट अंडर मैनेजमेंट (1 अगस्त): ₹1,934.06 करोड़
एलआईसी एमएफ इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (LIC MF Infrastructure Fund)
- डायरेक्ट प्लान 1 साल का रिटर्न: 85.75%
- रेगुलर प्लान 1 साल का रिटर्न: 83.77%
- SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न (1 साल): 101.9%
- एसेट अंडर मैनेजमेंट (1 अगस्त): ₹623.63 करोड़
इनवेस्को इंडिया पीएसयू इक्विटी फंड (Invesco India PSU Equity Fund)
- डायरेक्ट प्लान 1 साल का रिटर्न: 90.18%
- रेगुलर प्लान 1 साल का रिटर्न: 87.74%
- SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न (1 साल): 99.4%
- एसेट अंडर मैनेजमेंट (1 अगस्त): ₹1,662.59 करोड़
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल पीएसयू इक्विटी फंड (ICICI Prudential PSU Equity Fund)
- डायरेक्ट प्लान 1 साल का रिटर्न: 87.49%
- रेगुलर प्लान 1 साल का रिटर्न: 84.96%
- SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न (1 साल): 92.57%
- एसेट अंडर मैनेजमेंट (1 अगस्त): ₹2,719.94 करोड़
एसबीआई पीएसयू फंड (SBI PSU Fund)
- डायरेक्ट प्लान 1 साल का रिटर्न: 89.67%
- रेगुलर प्लान 1 साल का रिटर्न: 87.53%
- SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न (1 साल): 91.1%
- एसेट अंडर मैनेजमेंट (1 अगस्त): ₹4,623.18 करोड़
आदित्य बिरला सनलाइफ पीएसयू इक्विटी फंड (Aditya Birla Sun Life PSU Equity Fund)
- डायरेक्ट प्लान 1 साल का रिटर्न: 89.52%
- रेगुलर प्लान 1 साल का रिटर्न: 86.91%
- SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न (1 साल): 84.46%
- एसेट अंडर मैनेजमेंट (1 अगस्त): ₹5,844.05 करोड़
आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 7 इक्विटी फंड की जानकारी उपलब्ध करवाई है जिसके अंतर्गत एचडीएफसी डिफेंस फंड का फोकस डिफेंस सेक्टर पर निर्धारित किया गया है एवं 4 फंड सरकारी कंपनियों में निवेश पर जोर देने वाले पीएसयू फंड में से एक है।
Excellent guide line providing by you.
A lot of thanks.
95% public are suffering from money crises.
Very very thanks.
thanks for feedback sir