Mutual Fund SIP: छप्पर फाड़ रिटर्न वाली 5 स्कीम, 10000 मंथली एसआईपी को बनाया 1 करोड़

Mutual Fund SIP: आज के समय पर हर नागरिक किसी न किसी क्षेत्र में निवेश कर रहा है। म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश को लॉन्ग टर्म निवेश के रूप में प्रख्यात है। लॉन्ग टर्म में SIP को मुख्य रूप से पूरी विधि विधान और अनुशासित रूप से अपनाना चाहिए। इसके अतिरिक्त, नियमित रूप से अपने वित्तीय लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत यदि आपको किसी प्रकार की समस्या है, तो आप इक्विटी म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि में मिलने वाले रिटर्न की स्थिति की जांच कर सकते हैं, और स्थिति जांचने के बाद आप भी इसके दीवाने हो जाओगे।

इस समय पर देखा जाए तो बाजार में कई सारी योजनाएं मौजूद हैं, जो कि समय से हाई रिटर्न ऑफर करती आ रही हैं। आज हम आपके लिए सर्वश्रेष्ठ और जबरदस्त ऐसी पांच योजनाएं लेकर आ चुके हैं, जो 15 साल में SIP या लम्प सम निवेश पर रिटर्न देने में चार्ट में टॉप लिस्ट में नंबर वन पर अपनी जगह बनाई बैठी हैं।

म्युचुअल फंड सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के अंतर्गत निवेश करने वाले सभी निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त हो रहा है। इस योजना के अंतर्गत सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के माध्यम से निवेश की गई रकम को मंथली बेसिस पर विभिन्न प्रकार की किस्तों में निवेश करने का अवसर मिलता है। म्युचुअल फंड मार्केट भी कैसी योजना है जिसके अंतर्गत 15 वर्षों में 20 प्रतिशत से लेकर 22% तक का जबरदस्त रिटर्न देखने को मिला है। इसका सीधा सा अर्थ यह है कि ₹10,000 मंथली सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के तहत इन्वेस्टमेंट करने वाला व्यक्ति करोड़पति बन चुका है, वहीं पर कुल निवेश लगभग ₹18.50 लाख ही किया गया था।

DSP Small Cap Fund

डीएसपी स्मॉलकैप फंड के द्वारा अंतिम 15 वर्षों में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के अंतर्गत निवेश करने वाले नागरिकों को 22.39 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं लम्प सम निवेश पर 15 साल में 22.29 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न देखने के लिए मिल रहा है।

  • SIP कैलकुलेटर
    • 15 साल SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न: 22.39% देखने के लिए मिला है।
    • अफ्रंट इन्वेस्टमेंट: ₹50,000 किया गया है।
    • मंथली SIP: ₹10,000 के माध्यम से प्रारंभ की है।
    • 15 साल में कुल निवेश: ₹18,50,000 और प्राप्त हुआ है।
    • 15 साल में SIP की कुल वैल्यू: ₹1,28,34,414 पहुंच चुकी है।
  • लम्प सम कैलकुलेटर
    • वन टाइम इन्वेस्टमेंट: ₹1,00,000
    • ड्यूरेशन: 15 साल
    • 15 साल में लम्प सम निवेश पर एनुअलाइज्ड रिटर्न: 22.29%
    • 15 साल में ₹1,00,000 निवेश की वैल्यू: ₹20,45,805

SBI Consumption Opportunities Fund

एसबीआई कंजम्पशन अपॉर्च्‍यूनिटी फंड के माध्यम से अंतिम 15 वर्षों में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के अंतर्गत निवेश करने वाले सभी निवेशकों को लगभग 20% से अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं पर लम्प सम निवेश पर 15 साल में 21.62 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न इस ऑफर किया गया है।

  • SIP कैलकुलेटर
    • 15 साल SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न: 20.07% देखने के लिए मिला है।
    • अफ्रंट इन्वेस्टमेंट: ₹50,000 किया गया है।
    • मंथली SIP: ₹10,000 शुरू की गई थी।
    • 15 साल में कुल निवेश: ₹18,50,000 पूरा हुआ है।
    • 15 साल में SIP की कुल वैल्यू: ₹1,03,92,787
  • लम्प सम कैलकुलेटर
    • वन टाइम इन्वेस्टमेंट: ₹1,00,000
    • ड्यूरेशन: 15 साल
    • 15 साल में लम्प सम निवेश पर एनुअलाइज्ड रिटर्न: 21.62%
    • 15 साल में ₹1,00,000 निवेश की वैल्यू: ₹18,83,974

HDFC Mid-Cap Opportunities Fund

इसके अतिरिक्त एचडीएफसी मिडकैप अपॉर्च्‍यूनिटी फंड के द्वारा अंतिम 15 वर्षों में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के अंतर्गत निवेशकों को काफी जबरदस्त रिटर्न ऑफर की है, जो कि लगभग 21.68 फीसदी रिटर्न दिया है। इसके अतिरिक्त योजना के तहत 15 साल में 21.46 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न प्राप्त हुआ है।

  • SIP कैलकुलेटर
    • 15 साल SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न: 21.68%
    • अफ्रंट इन्वेस्टमेंट: ₹50,000
    • मंथली SIP: ₹10,000
    • 15 साल में कुल निवेश: ₹18,50,000
    • 15 साल में SIP की कुल वैल्यू: ₹1,20,37,003
  • लम्प सम कैलकुलेटर
    • वन टाइम इन्वेस्टमेंट: ₹1,00,000
    • ड्यूरेशन: 15 साल
    • 15 साल में लम्प सम निवेश पर एनुअलाइज्ड रिटर्न: 21.46%
    • 15 साल में ₹1,00,000 निवेश की वैल्यू: ₹18,47,137

ICICI Prudential Technology Fund

आईसीसी प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड के द्वारा अंतिम 15 वर्षों में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के अंतर्गत निवेश करने पर एनुअलाइज्ड 21.43 फीसदी रिटर्न प्राप्त हुआ है। वही 15 वर्षों की अवधि में 21.24 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न ऑफर किया गया है।

  • SIP कैलकुलेटर
    • 15 साल SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न: 21.43%
    • अफ्रंट इन्वेस्टमेंट: ₹50,000
    • मंथली SIP: ₹10,000
    • 15 साल में कुल निवेश: ₹18,50,000
    • 15 साल में SIP की कुल वैल्यू: ₹1,17,63,508
  • लम्प सम कैलकुलेटर
    • वन टाइम इन्वेस्टमेंट: ₹1,00,000
    • ड्यूरेशन: 15 साल
    • 15 साल में लम्प सम निवेश पर एनुअलाइज्ड रिटर्न: 21.46%
    • 15 साल में ₹1,00,000 निवेश की वैल्यू: ₹17,97,583

Edelweiss Mid Cap Fund

एडेलवाइस मिडकैप फंड ने अंतिम 15 वर्षों में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के अंतर्गत प्रवेश करने वाले सभी निवेशकों को 22.17 फीसदी रिटर्न ऑफर किया है। इसके अतिरिक्त यह 15 साल में 21.16 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न देते आ रहा है।

  • SIP कैलकुलेटर
    • 15 साल SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न: 22.17%
    • अफ्रंट इन्वेस्टमेंट: ₹50,000
    • मंथली SIP: ₹10,000
    • 15 साल में कुल निवेश: ₹18,50,000
    • 15 साल में SIP की कुल वैल्यू: ₹1,25,81,878
  • लम्प सम कैलकुलेटर
    • वन टाइम इन्वेस्टमेंट: ₹1,00,000
    • ड्यूरेशन: 15 साल
    • 15 साल में लम्प सम निवेश पर एनुअलाइज्ड रिटर्न: 21.16%
    • 15 साल में ₹1,00,000 निवेश की वैल्यू: ₹17,79,873

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Leave a Comment


India Flag नई योजना शुरू !!