न बीएमडब्ल्यू, न होंडा… हीरो ने 20 लाख में बेच डाली बाइक, फीचर्स और माइलेज के बलबूते पर बनी बादशाह

इस समय ऑटोमोबाइल के सेक्टर में टू व्हीलर काफी ज्यादा मशहूर हो रही है। देखा जाए तो भारत की सर्वश्रेष्ठ टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो की ओर से सर्वश्रेष्ठ बाइक का निर्माण किया जाता है। अब हाल ही में हीरो मोटर कॉर्प के द्वारा ‘द सेंटेनियल’ (The Centennial) बाइक के लिए की गई नीलामी को पूरी तरीके से समाप्त कर दिया गया है, एवं वर्तमान समय में यही स्पेशल कलेक्टर्स एडिशन बाइक बनाने की तैयारी कर रहे हैं। वर्ष 2024 की जुलाई महीने में इस गाड़ी के द्वारा नीलामी करी गई बाइक को पूरी तरीके से समाप्त करने का निर्धारण किया था।

इसके अलावा प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला है कि इस नीलामी के दौरान कंपनी के द्वारा लगभग 8.58 करोड़ रुपये जुटाए गए और 75 यूनिट्स की बिक्री पूरी करी गई थी। यह बाइक कितनी लोकप्रिय थी कि केवल इसी 100 यूनिट्स ही बनाई गई थी।

20.30 लाख में बिकी बाइक

जानकारी हेतु बता दें कि यह हीरो की एक मात्र ऐसी बाइक है, जिसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, और नीलामी में सबसे महंगी कीमत 20.30 लाख रुपये की बताई गई है। वहीं पर इस गाड़ी का सीरियल नंबर CE100 देखने के लिए मिलता था, और इस गाड़ी की टोटल 75 यूनिट्स को भारतीय मार्केट ही नहीं बल्कि पूरे अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बेचा गया है। इसके द्वारा 8.58 करोड़ रुपये का फंड कलेक्ट हुआ था।

मुख्यतः ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी में इस गाड़ी को लेकर काफी ज्यादा चर्चा सामने आ रही है। सेंटेनियल एक्सक्लूसिव कलेक्टर्स एडिशन की सिर्फ 100 यूनिट्स भारतीय बाजार में देखने के लिए मिल जाती है, और साथ ही इस गाड़ी की लगभग 75 यूनिट्स नीलामी के तहत पूरी तरीके से सोल्ड आउट हो गई हैं। बची हुई लगभग 25 गाड़ियां हीरो मोटोकॉर्प की फैसिलिटी में रखने का विचार किया जा रहा है, और साथ ही कॉन्टेस्ट के माध्यम से इसे बेचा जा सकता है।

कॉन्टेस्ट में बाइक जितने का मौका

एक कॉन्टेस्ट कंपनी की ओर से आयोजित किया जा सकता है। इसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र की लगभग 118 मिलियन से अधिक ग्राहकों को खरीदने का यह अवसर मिल सकता है। कांटेक्ट हीरो कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर लिस्टेड किया गया है। यदि आप इस कांटेस्ट में पार्टिसिपेट करते हैं और विजेता के लिए घोषित कर जाते हैं, तो आपको इस गाड़ी को खरीदने का मौका मिल सकता है।

नई Karizma फर आधारित है बाइक

यह गाड़ी देखने में बिल्कुल तूफान की तरह नजर आती है। यह मुख्यतः करिज्मा एक्सएमआर 210 पर लोकप्रिय डिजाइन को देखते हुए निर्धारित करी गई है, एवं रेसिंग परफॉर्मेंस के ध्यान को केंद्रित करने वाली यह गाड़ी विभिन्न प्रकार के एलिमेंट्स ग्राफिक डिजाइन के साथ आती है। यह एक रेसिंग बाइक होने वाली है, जिसमें कार्बन फाइबर बॉडी पैनल्स, रियर सेट फुट पेग्स, एड्जेस्टेबल सस्पेंशन, और एक्रोपोविक कार्बन देखने को मिलता है। इस गाड़ी का कुल वजन लगभग 160 किलोग्राम के आसपास का होने वाला है, और कंपनी की ओर से इस गाड़ी में एमआरएफ कंपनी के टायर उपयोग किए गए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Leave a Comment


India Flag नई योजना शुरू !!