Rajmohni Devi Agriculture College Ambikapur Bharti 2024: इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में संचालित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा, परियोजना, राजमोहनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, अजिरमा, अंबिकापुर ( छग ) में एग्रोमेट आब्जर्बर ( संविदा ) की भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अभ्यार्थी से आवेदन आमंत्रित किया है। योग्य उम्मीदवार 20/08/2024 तक आवेदन फॉर्म को स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक/ईमेल से आवेदन को प्रेषित कर सकते है।
पदों का विवरण
रिक्त पद का नाम – एग्रोमेट आब्जर्बर ( संविदा )
कुल : 01 पद अनारक्षित
वेतनमान
18000/- रूपये प्रतिमाह चयनित उम्मीदवार को प्रदान किया जायेगा।
शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय से बीएससी ( कृषि/उद्यानिकी/कृषि बायो टेक्नोलॉजी ) अथवा बी.टेक. ( कृषि अभियांत्रिकी ) में न्युन्नतम द्वितीय श्रेणी में स्नाताक उपाधि।
आयु-सीमा
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से आधिकत्तम 70 वर्ष तक के बीच होनी चाहिए।
आवेदन कैसे करे
आवेदन पत्र अधिष्ठाता, राजमोहनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, अजिरमा, अंबिकापुर ( छग ) को सम्बोधित्त स्पीड पोस्ट / पनिकृत डाक / deancars.ambikapur@igkv.ac.in में प्रेषित किया जा सकता है।
बाहरी लिंक्स