Sanna Jashpur Anganwadi Bharti 2024: बाल विकास परियोजना सन्ना जिला जशपुर ( छग. ) अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में 36 गाँवो/वार्डो हेतु कार्यकर्त्ता/मिनी कार्यकर्त्ता/सहायिका के रिक्त 36 पदों के लिए नियुक्ति हेतु इक्षुक एवं पात्र महिला अभ्यर्थी अपना आवेदन दिनांक 19.06.2024 से दिनांक 03.07.2024 तक पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से बाल विकास परियोजना कार्यालय सन्ना जिला जशपुर ( छ.ग. ) को भेज सकते है। आवेदन का प्रारूप कार्यालय के सुचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है।
पदों का विवरण
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता / मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
आंगनबाड़ी सहायिका
कुल पद – 36 रिक्ति
आवेदिका की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता / मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु – 12वी अथवा 11वी बोर्ड उत्तीर्ण।
आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु – 08 वी बोर्ड उत्तीर्ण।
जिस ग्राम / वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र है आवेदिका उसी ग्राम / वार्ड की होनी चाहिए।
आयु-सीमा
आवेदिका की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 44 वर्ष निर्धारित किया है।
इन्हें भी देखे – वन विभाग ड्राईवर भर्ती | सीजी वन रक्षक भर्ती
आवेदन फॉर्म कैसे भरे ?
महिला उम्मीदवार आवेदन करने के लिए कार्यालय के सुचना पटल से आवेदन का प्रारूप को देख लेवे फिर उसके अनुसार आवेदन तैयार करके आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी को भरकर, आवश्यक दस्तावेजो को संलग्न करके और आपके पहचान हेतु आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र जिसमे आपके वार्ड क्रमांक अंकित हो को आवेदन के साथ स्वं सत्यापित करके कार्यालय के पते – बाल विकास परियोजना कार्यालय सन्ना जिला जशपुर ( छ.ग. ) में निर्धारित तिथि तक प्रेषित कर सकते है. अंतिम तिथि के बाद आने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा.
दस्तावेज का विवरण
आधार कार्ड, मतदाता परिचयपत्र, हाल ही का पासपोर्ट साइज़ फोटो, जाति, निवास, विधवा, परित्यक्तता का प्रमाण पत्र, दस्तावेजो/अंकसूची का छायाप्रति इत्यादि.
चयन-प्रक्रिया कैसे होगा ?
उम्मीदवारों का चयन उनके पदों और पदों के हिसाब से योग्यता प्रमाण पत्रों के अंको के आधार पर चयन किया जायेगा. ध्यान रहे की जिनका भी मार्कशीट ग्रेडिंग सिस्टम वाला है तो स्कूल से संपर्क कर हस्ताक्षरित अंक तालिका प्राप्त करे. अंकतालिका उपलब्ध न होने पर अंक प्रदान नहीं किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी आप स्वं की रहेगी.
महत्वपूर्ण लिंक्स
अधिकारिक वेबसाइट – https://jashpur.nic.in/