SBI Best Mutual Fund: तीन पांच वर्ष में एसबीआई म्युचुअल फंड की टॉप 3 टॉप इक्विटी स्कीम्स का रिटर्न देखने के बाद निवेशकों की तिजोरी भर चुकी है और जितने भी निवेशक इस म्युचुअल फंड के साथ निवेश कर रहे हैं, वह अभी भी जबरदस्त मुनाफा प्राप्त कर रहे हैं।
SBI Mutual Fund 5 Best Schemes
जैसा कि आप सब जानते हैं, देश की सर्वश्रेष्ठ दिग्गज एसेट मैनेजमेंट कंपनी SBI Mutual Fund के बॉस्केट में कई योजनाएं मौजूद हैं, और इनका एक्सपोजर इक्विटी या डेट या फिर दोनों कैटेगरी से संबंधित है। इसके अलावा इन योजनाओं में लंबी अवधि में जबरदस्त रिटर्न प्राप्त होता है। वही अंतिम पांच वर्ष की बात की जाए तो एसबीआई म्युचुअल फंड के द्वारा 3 टॉप इक्विटी स्कीम्स का रिटर्न काफी शानदार देखने के लिए मिला है और सभी निवेशकों को वेल्थ दोगुना-तिगुना करने का मौका भी मिला है। इसके अलावा इन योजना के अंतर्गत केवल ₹5000 एकमुश्त निवेश कर सकते हैं।
SBI Contra Fund
सर्वप्रथम एसबीआई की ओर से आने वाला SBI कॉन्ट्रा फंड ने पिछले 5 साल में लगभग 32.83 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न ऑफर किया है। एवं अंतिम पांच वर्षों में इसके तहत एकमुश्त 1,00,000 रुपये का निवेश 4,13,505 लाख रुपये तक पहुंच चुका है। एवं यह लगभग 3,13,505 रुपये का वेल्थ गेन वाली टॉप म्युचुअल फंड में एक बन चुका है। साथ ही इस योजना के अंतर्गत आप ₹5000 तक एक बार में निवेश कर सकते हैं। और SBI कॉन्ट्रा फंड का 31 अगस्त 2024 तक एसेट्स 39,433 करोड़ रुपये देखने के लिए मिला था। इसके अलावा वर्तमान समय में एक्सपेंस रेश्यो 0.59% फीसदी का हो चुका है।
SBI Healthcare Opportunities Fund
एसबीआई के द्वारा चलाए जा रहे हेल्थकेयर अपॉर्च्युनिटीज फंड भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, जिसके द्वारा अंतिम पांच वर्षों में 31.46 फीसदी सालाना रिटर्न ऑफर किया है। इस योजना के तहत अंतिम 5 वर्ष में लगभग 1,00,000 रुपये का निवेश 3,92,616 लाख रुपये हो चुका है। और वहीं पर देखा जाए तो तकरीबन 2,92,616 रुपये का वेल्थ गेन सभी निवेशकों को देखने के लिए मिलता है। इसके अलावा इस योजना में आपको एकमुश्त ₹5000 निवेश करना होता है। और SBI हेल्थकेयर अपॉर्च्युनिटीज फंड का 31 अगस्त 2024 तक एसेट्स 3,203 करोड़ रुपये जा पहुंचा था। और वर्तमान समय में इसका एक्सपेंस रेश्यो 0.92% फीसदी का मौजूद है।
SBI Small Cap Fund
इसके अतिरिक्त बात की जाए SBI Small Cap Fund की, तो इसके द्वारा अंतिम 5 वर्षों में 31.31 प्रतिशत का प्रतिवर्ष वार्षिक रिटर्न ऑफर किया है। इस योजना के अंतर्गत एकमुश्त ₹10000 का निवेश करना होता है, जो कि आज के समय पर 3,90,381 लाख रुपये हो चुका है। और इसके अनुसार लगभग 2,90,381 रुपये का वेल्थ गेन सभी निवेशकों को देखने के लिए मिलता है। इस योजना के अंतर्गत आपको ₹5000 लगाना पड़ता है। और SBI स्माल कैप फंड का 31 अगस्त 2024 तक एसेट्स 33,069 करोड़ रुपए के आसपास का था। और वर्तमान समय में इसका एक्सपेंस रेश्यो 0.65% का रहा है।