State Forensic Science Laboratory Exam Date: राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला भर्ती पद भृत्य, प्रयोगशाला परिचारक, वाहन चालक और विसरा कटर के परीक्षा तिथि जारी

State Forensic Science Laboratory Exam Date: राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला रायपुर हेतु भर्ती पद भृत्य, प्रयोगशाला परिचारक, वाहन चालक और विसरा कटर के कुल 17 पदों के भर्ती विज्ञापन जारी किया गया था। जिसकी परीक्षा शेड्यूल 07 जून से 08 जून 2024 तक आयोजित कराया जायेगा। इसके लिए समय-सारणी जारी कर दिया है।

भृत्य की परीक्षा 07 जून को सुबह 07 बजे से 09 बजे तक होगा। प्रयोगशाला परिचारक की परीक्षा 07 जून को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगा। विसरा कटर की परीक्षा 07 जून को दोपहर 01 बजे से 03 बजे तक होगा और वाहन चालक की परीक्षा 08 जून को दोपहर 01 बजे से 03 बजे तक होगा।

अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड के लिए अलग से विभागीय साइट https://fsl.cg.nic.in/ में सुचना दिया जायेगा। इसलिए आधिकारिक साइट का अवलोकन करते रहे।

इसके सम्बन्ध में अधिसूचना देखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

1 thought on “State Forensic Science Laboratory Exam Date: राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला भर्ती पद भृत्य, प्रयोगशाला परिचारक, वाहन चालक और विसरा कटर के परीक्षा तिथि जारी”

Leave a Comment


India Flag नई योजना शुरू !!