Aadhar DBT Check Kaise Kare: आधार कार्ड से डीबीटी चेक कैसे करे, देखे मोबाइल नंबर से आसान चरणों में

Aadhar DBT Check Kaise Kare: हमारे देश में विभिन्न योजनाओ की राशि Aadhar DBT के माध्यम से डायरेक्ट बैंक खाते में अंतरित ( जमा ) की जाती है। लेकिन इसके लिए आपके बैंक अकाउंट में आपका आधार कार्ड लिंक रहना चाहिए और साथ में आधार बेस्ड DBT भी चालू होने चाहिए तब आपका पैसा बैंक अकाउंट में आता है। Aadhar DBT को चेक करने के लिए आपको आधार कार्ड नंबर के साथ साथ आधार नंबर में जिस भी मोबाइल नंबर को दिए है उनके माध्यम से आप डी बी टी को चेक कर सकते है। इससे कई सारे योजनाओ जैसे मनरेगा, छात्रवत्ति, सरकारी वेतन, सरकारी योजना जैसे राशि को अंतरित किया जाता है।

आधार कार्ड से डीबीटी चेक कैसे करे

सबसे पहले आधार कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाये और इसमें लॉगिन बटन में क्लिक करे। आपके सामने आधार कार्ड नंबर और कैप्चा डालने का विकल्प आएगा उसके बाद सबमिट या गेट ओ टी पी में क्लिक करे ओ टी पी को डालकर वेरीफाई करके लॉगिन कर लेना है। अब आप आपके आधार कार्ड वाले पेज में है। अब निचे आपको Bank Seeding Status का विकल्प मिलेगा उसमे क्लिक करते ही आपका जिस भी अकाउंट आधार से लिंक है वो दिखने लगेगा और स्टेटस में एक्टिव दिखेगा। यदि कोई भी बैंक खाता आपके आधार से लिंक नहीं है तो आप अपने बैंक में जाकर डी.बी.टी. ऑन करवा सकते है या बैंक में बायोमेट्रिक अपडेट करवा सकते है।

आधार कार्ड से डीबीटी चेक हेतु क्या – क्या होना जरुरी है

आपका आधार कार्ड अपडेट हो साथ में जिस मोबाइल नंबर को आप बैंक में दिए है वही मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड के साथ जुड़ा हुआ होना चाहिए इससे ये होगा की आपका अथॉन्टिकेशन आसानी से हो जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Leave a Comment