Prsu BSC Part 3 Result: पं.र.वि.वि. बीएससी फाइनल के रिजल्ट जारी

Prsu BSC Part 3 Result : पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा आयोजित बीएससी फाइनल ईयर के परीक्षा परिणाम को 28 मई 2024 को जारी कर दिया गया। इसमें 4929 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए, 1309 अनुतीर्ण हुए और 921 पूरक की श्रेणी में आये है, 63 अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम रोके गए है यही 39 अनुपस्थित रहे। परीक्षा परिणाम का प्रतिशत 63.25% रहा।

इस परीक्षा में कुल 7222 स्टूडेंट शामिल हुए थे। परीक्षा परिणाम में अगर कोई रेवेल कराना चाहते है तो वे 15 दिनों के भीतर आवेदन ऑनलाइन कर सकते है। पूरक परीक्षा के लिए बाद में समय सारणी जारी किये जायेंगे।

परीक्षा परिणाम पीडीऍफ़ प्रारूप में देखे | स्कोर कार्ड देखे

Leave a Comment