ITI Sukma Recruitment 2024: कार्यालय अधीक्षक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था ( आईटीआई ) छिंदगढ़, सुकमा, जिला उत्तर बतर सुकमा ( छग ) में मेहमान प्रवक्ता ( Guest Teacher ) के रिक्त कोपा ( Computer operator and programming Assistant ) व्यवसाय / विषयो के लिए भर्ती हेतु वेकेंसी जारी किया गया है। आवेदन निर्धारित प्रारूप में स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक या स्वम उपस्थित होकर दिनांक 25.06.2024 को सांय 05:00 बजे तक पते नोडल अधिकारी, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था ( आईटीआई ) सुकमा, जिला उत्तर बतर सुकमा ( छग ) पिन कोड – 494111 में आवेदन जमा कर सकते है।
पदों की जानकारी
व्यवसाय / विषय का नाम – कोपा ( कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट )
स्थान – औ.प्र.सं छिंदगढ़
कुल पद – 01
एजुकेशन योग्यता
10वी पास या सम्बंधित विषय में आईटीआई की डिप्लोमा सर्टिफिकेट। यदि आपके पास बीसीए या पीजीडीसीए की डिग्री है तो भी वे आवेदन के पात्र है। अधिक विवरण विज्ञापन में दिया गया है।
आवेदन करने हेतु आयु – सीमा
इस वेकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। आयु को प्रमाणित हेतु अंकसूची होना चाहिए।
वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह अधिकतम 15000/- रूपये का वेतन प्रदान किया जायेगा।
चयन-प्रक्रिया कैसे होगा ?
अभ्यर्थियों का चयन तकनिकी योग्यता के प्राप्तांको के मेरिट के आधार पर चयन किया जायेगा।
आवेदन करने हेतु निर्देश ( Apply Process ITI Sukma Bharti 2024 )
आवेदन भरने के लिए आवेदन के साथ उम्मीदवार अपने सभी योग्यता प्रमाण पत्रों की छायाप्रति को स्वम सत्यापित करके संलग्न करना अनिवार्य है। आवेदन फॉर्म विभागीय विज्ञापन में संलग्न है जिसे डाउनलोड करके हार्ड कॉपी को अपने पास रख सकते है। फॉर्म में अपना विवरण सही – सही अंकित करे और लिखे। फोटो को हाल ही का लगाए और जाति, निवास, आधार कार्ड, अंकसूची की कॉपी भी लगाए।
फॉर्म में आवेदित पद का नाम और आपका विवरण लिखा हुआ होना चाहिए। जिससे आसानी से पढ़ा जा सके।
इन्हे भी पढ़े – छग फारेस्ट ड्राइवर भर्ती
महत्वपूर्ण बाहरी लिंक
Hello bhaiya aapka contact number ya email mil sakta hai ky?
contact us me dekho